
जांजगीर जिले के पिहारिद गांव में बोर में फसे 10 वर्षीय राहुल की सलामती के लिए पूरा प्रदेश दुआ कर रहा है ऐसा ही नजारा सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड में आयोजित रामगढ़ महोत्सव के दौरान देखने को मिला जहाँ जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन द्वारा रामगढ़ महोत्सव की शुरुआत से पहले राहुल की सलामती के लिए प्रार्थना की गई साथ ही रामगढ़ स्थित मंदिर में बैगा द्वारा राहुल की सकुशल वापसी के लिए पूजा एवं प्रार्थना कराई गई.(Ramgarh Mahotsav started)
READ ALSO-janjgir update बड़ी खबर-राहुल का स्वास्थ्य बिगड़ा,संक्रमण फैलने की भी आशंका
दरअसल सरगुजा के उदयपुर विकासखंड स्थित रामगढ़ में आज से रामगढ़ महोत्सव की शुरुआत की गई है लेकिन रामगढ़ महोत्सव की शुरुआत होने से पहले जो नजारा देखने को मिला उससे वहां मौजूद हर किसी शख्स के दिल भर आया महोत्सव की शुरुआत के पूर्व जनप्रतिनिधियों जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों और वहां मौजूद जनता ने मिलकर राहुल की सलामती के लिए दुआएं की साथ ही रामगढ़ स्थित राम मंदिर में बैगा द्वारा राहुल की सकुशल वापसी के लिए पूजा एवं प्रार्थना कराई ताकि जल्द से जल्द राहुल को सकुशल निकाला जा सके.(Ramgarh Mahotsav started)
READ ALSO-डेढ़ साल में 10 लाख नौकरियां,11 राज्यों में चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा दांव…