CG BREAKING: पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम भूपेश बघेल पर लगाया गंभीर आरोप, सोनिया गांधी का कहा ATM…

(raman singh made serious ) रायपुर .छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक बयानबाजी जारी है। बीते मंगलवार को प्रदेश में करीबन 40 अफसरों के घरों में ED ने छापे मारी की है। जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश बघेल सोनिया गांधी के ATM है। जिस पर पलटवार करते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि, रमन सिंह अपने आरोप पर तथ्य पेश करें। तथ्य पेश नहीं करने पर रमन माफी मांगे। अगर रमन माफी नहीं मांगेंगे तो उनके खिलाफ मानहानि का दावा करूंगा।
READ ALSO-दिवाली से पहले सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, घटेगी LPG की कीमत? मोदी कैबिनेट की मीटिंग में लिए गए कई
(raman singh made serious ) बता दें कि मंगलवार सुबह से ही प्रदेश के 40 अफसरों के घरों में ED ने छापेमारी की है। जो की अभी तक चल रही है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा ने कि कलेक्टर को कलेक्टिंग एजेंट बना दिया गया है । कलेक्टर द्वारा कलेक्ट किये गए पैसे का उपयोग प्रदेश की भलाई की जगह चुनाव में खर्च किये जा रहे है। रमन सिंह ने आगे कहा ये हजारों करोड़ का खेल है। वसूली करके असम और हिमाचल प्रदेश में पैसे भेजे जाते हैं।
READ ALSO-बड़ी खबर: BJP विधायक का Video वायरल, कहा- ‘देवियों को पटाओं’…