RJ NEWS- टिकैत का बयान- Rakesh Tikait Kisan Andolan है. सरकार ने पहले कहा था और किसान अब उसी की मांग कर रहे. किसान को जो भी मिलेगा एकबार ही मिलेगा.
किसानों की मांग जायज है. हम सरकार से भी बात करेंगे. दो दिन रहेंगे तो बात करेंगे. ये नहीं कि छत्तीसगढ़ में भी दिल्ली की तरह आन्दोलन हो इसलिए समाधान होना चाहिए. बलपूर्वक धरना नहीं हटाया जाना चाहिए. ताकत से नहीं बल्कि बातचीत से समाधान होना चाहिए.
Rakesh Tikait Kisan Andolan संयुक्त किसान मोर्चा के चुनाव लड़ने की चर्चा पर कहा- संयुक्त मोर्चा कोई चुनाव नहीं लड़ेगा. कोई अकेला लड़े वो अलग बात है….
यह भी पढ़े:Chhattisgarh Weather Alert : छत्तीसगढ़ के इन जिलों मेंआंधी तूफान के साथ भारी बारिश की है संभावना, सुकमा में छात्रा की मौत