राजनांदगांव- डोंगरगांव विधायक के विरुद्ध कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन पर मामला दर्ज करने के लिए आज भाजयुमो की राजनांदगांव इकाई ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
अपने आवेदन में उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है इससे राजनांदगांव भी अछूता नहीं है , मगर देखने मे आ रहा है कि राज्य में सत्तारूढ़ दल के नेता गण लगातार कोरोना जैसी महामारी के लिये केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे है और जाने अनजाने कोरोना के वाहक बन रहे है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण डोंगरगांव के विधायक है, उन्होंने कोरोना जांच सेम्पल देने के बाद भी लोगों के बीच मेल मुलाकात जारी रखा और जब रिपोर्ट आई तो कोरोना संक्रमित पाए गए।
अतः महोदय से निवेदन है कि डोंगरगांव के विधायक पर कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया जाए जिससे आम जनता और जनप्रतिनिधियों में कानून की समानता दिखाई दे।