
मोवा: एसएमसी हॉस्पिटल स्थित पालम प्लाजो में उत्कल समाज की मजदूर महिला बहन भुवनेश्वरी बघेल की 8 मंज़िल से गिरने से उनकी मृत्यु हो गई किंतु शव को देखने से नहीं लगा कि वो गिर सकती है इसी कारण भुवनेश्वरी को न्याय दिलाने के लिए महामहिम राज्यपाल एवं कलेक्टर परिसर में अपर कलेक्टर को ज्ञापन देकर उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की गई एवं जल्द से जल्द रिपोर्ट देने की मांग की गई इसी कड़ी में सुराज जन कल्याण सोसायटी के अध्यक्ष प्रीतम महानंद एवं पीड़ित परिवार लोग उपस्थित रहे (Raised demand for high level inquiry)