
बेंगलुरु: पाकिस्तान के चोटिल सलामी बल्लेबाज फखर जमां और अस्वस्थ आॅलराउंडर सलमान अली आगा शुक्रवार को यहां आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। जमां घुटने की चोट से उबर रहे हैं जबकि सलमान बुखार से पीड़ित हैं।
पाकिस्तान के मीडिया मैनेजर ने गुरुवार को एक बयान में कहा,‘‘फखर जमां का घुटने की चोट के लिए इलाज चल रहा है। उम्मीद है कि वह अगले सप्ताह चयन के लिए उपलब्ध रहेगा।’’बयान में कहा गया है,‘‘सलमान अली आगा को बुधवार को अभ्यास सत्र के बाद बुखार हो गया था और वह उससे उबर रहे हैं। टीम के अन्य खिलाड़ी खेलने के लिए फिट हैं।’’
जमां अभी तक केवल एक मैच खेल पाए हैं। हैदराबाद में नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए पाकिस्तान के शुरुआती मैच में उन्होंने 12 रन बनाए थे। इसके बाद उनकी जगह अब्दुल्ला शफीक को टीम में लिया गया। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 113 और भारत के खिलाफ 20 रन बनाए।
 
				





