
रायपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) नीरज चन्द्राकर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) रायपुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिल्दानेवरा के नेतृत्व में संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इस प्रकार है कि प्रार्थी सौरभ अग्रवाल थाना उपस्थनात होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनका ग्राम नेवरा पुराना स्टेट बैंक के पास कोड़हा का राईस मिल है जिसमें राईस मिल परिसर में अपना हार्वेस्टर मशीन, ट्रक, कार एवं इनके एसेसिरीज पार्ट्स को सुरक्षार्थ रखता है।
हार्वेस्टर मशीन के एसेसिरीज सामानों को खरीदकर वही रखा था जो आज दिनांक 21/10/2023 को सुबह 10:00 बजे तक वहां था कि करीब 11:30 बजे देखा तो हार्वेस्टर मशीन के एसेसिरीज पार्ट्स चैन 03 नग, चैन ज्वाईंटर 03 नग, टाईन 01 नग, बेरिंग मशीन 03 नग, कटर ब्लेड 02 पैकेट एवं नट बोल्ट जुमला कीमती 5580/ रूपये का नही था किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध धारा पंजीबद्ध कर माल-मुल्जिम पता तलाश में लिया गया।
विवेचना दौरान घटनास्थल का निरीक्षण कर अज्ञात आरोपी का पतातलाश करते समय घटनास्थल के बाजू में दो संदिग्ध महिला बैठी मिली जिससे पूछने पर सही सही जवाब नहीं देने से पूछताछ हेतु लेकर थाना आया। पूछताछ करने पर महिला आरोपियानों द्वारा जुर्म स्वीकार करने किया गया। मेमो० कथनानुसार चोरी गये मशरूका को आरोपियानो के संयुक्त रूप से पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहान् विधिवत जप्त कर प्रकरण में वजाफ्ता शुमार किया गया।आरोपियां के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।