Raipur: जैन समाज ने परमात्मा का भव्य वरघोड़ा निकाला…
परम पूज्या सज्जन श्रीजी मसा, शशिप्रभा श्रीजी मसा की सुशिष्याएं परम पूज्या संवरबोधि श्री जी मसा की पावन निश्रा में शुक्रवार को सभी तपस्वियों के अनुमोदनार्थ परमात्मा का वरघोड़ा निकाला गया। जिसमे हजारों की संख्या में विभिन्न शहरों के लोगों ने हिस्सा लिया । वरघोड़ा जैन मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होता हुवा पुन: जैन मंदिर पहुंचा, जहां मासक्षमण के तपस्वी श्रीमती ललिता झाबक, श्रीमती सुषमा गोलछा, कुमारी रिया गोलछा एवम सिद्धि तप के तपस्वी श्रीमती दीपाली लूनिया के साथ साथ अट्ठाइ व अधिक के तपस्वियों का बहुमान कार्यक्रम वल्लभ भवन में संपन्न हुवा तथा तपस्वियों को बधाया गया । उसके बाद नन्ही मुन्नी पूर्वी बोथरा और काव्या मालू ने एक नाट्य के माध्यम से परिवार को मिलजुल कर रहने का संदेश दिया । विगत 31 दिन से वीर मैराथन का कार्यक्रम संपादित कर रही युवा टीम का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पलक बरडिया ने किया । इस कार्यक्रम में श्रीमती सरिता कोचर, श्री हेमंत झाबक, श्री धरमचंद जी श्रीश्रीमाल एवम श्री त्रिलोकचंद जी सांखला ने तपस्वियों की अनुमोदना में अपने भाव व्यक्त किए । अंत में परम पूज्या संवरबोधी जी मसा ने समस्त श्रावक श्राविकाओं को संबोधित किया । कार्यक्रम के पश्चात स्वामी वात्सल्य की व्यवस्था श्री शांतिनाथ भवन में रखी गई थी। स्वामी वात्सल्य के मुख्य लाभार्थी श्रीमान गणेशमल जी सुरेश जी प्रदीप जी झाबक, श्रीमान मोहनलाल जी रूपचंद जी गोलछा एवम सह–लाभार्थी श्रीमान कस्तूरचंद जी पीयूष जी लूनिया, श्रीमान विनय चंद जी प्रसन्न जी झाबक एवम श्रीमान प्रकाशचंद जी अशोक जी चोपड़ा परिवार थे।
शाम को प्रभु से मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे परम पूज्य शौर्यबोधि जी मसा के मुखारविंद से प्रभु के प्रति संवेदना व्यक्त की गई और उपस्थित सभी जनों को भावनात्मक रूप से परमात्मा से मिलाया गया । इस आयोजन में रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कोमाखान, धमतरी, बालघाट, चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद, संबलपुर आदि अनेक जगह से लोग पहुंचे थे। आगे जानकारी देते हुवे जैन श्री संघ के सचिव सीए रितेश गोलछा ने बताया की आगामी 2 एवम 3 सितंबर को जयपुर के ख्यातिप्राप्त योगगुरु का महासमुंद आगमन हो रहा है जिनका योग एवम साधना शिविर डा. भीमराव अंबेडकर मांगलिक भवन, सितली नाला के आगे, बागबाहरा रोड में होगा। उन्होंने समस्त महासमुंद वासियों से अपील की है अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर का लाभ लेवें । उक्त समस्त कार्यक्रम जैन श्री संघ के तत्वाधान में आयोजित हो रहे हैं । यह जानकारी जैन श्री संघ के सचिव सीए रितेश गोलछा ने दी है।
रिपोर्टर – नमनश्री वर्मा आरंग