छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
Raipur: प्रदेश किसान कांग्रेस महामंत्री लल्लू सिंह आप में शामिल…
रायपुर: प्रदेश किसान कांग्रेस महामंत्री लल्लू सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. प्रदेश कार्यालय में आप के सहप्रभारी गैरी बड़िंग ने लल्लू सिंह का स्वागत किया. इस दौरान लल्लू सिंह ने अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर आप में शामिल होने की बात कहते हुए कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए. आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद मीडिया से चर्चा में लल्लू सिंह ने कहा कि गांधी और नेहरू को भुना रहे हैं. गांधी को मानते हैं, लेकिन गांधी की नहीं मानते. कांग्रेस की कथनी और करनी दोनों अलग-अलग है. उन्होंने केजरीवाल और मान की किसान नीतियों से प्रभावित होकर आप में शामिल होने की बात कही.