रायपुर सोनु साहू : Raipur RSWS 2022 राजधानी रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट खेला जाएगा आज 6 देशों के टीम चार्टर्ड प्लेन में एक साथ क्रिकेट खिलाड़ी 8:30 में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे जिसमें भारत, वेस्ट इंडीज, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका, के खिलाड़ी शामिल है एयरपोर्ट से सभी खिलाड़ियों को नया रायपुर स्थित वेलफेयर रिसॉर्ट में ले जाया जाएगा।
सचिन और युवराज सिंह के लिए लगी महंगी कार
Raipur RSWS 2022 क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए रायपुर एयरपोर्ट से वेलफेयर रिसॉर्ट ले जाने के लिए बस और कार लग चुकी है लेकिन सचिन तेंदुलकर के लिए अलग से BMW और युवराज सिंह के लिए फॉर्च्यूनर कार लगाई गई है सभी को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से वेलफेयर रिसोर्ट में ले जाया जाएगा और फिर छत्तीसगढ़ में एक बड़ी रोमांचक मैच देखने को मिलेगा
छत्तीसगढ़ के तमाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 27 सितंबर से होने वाला है। उस दिन बांग्लादेश लिजेंड्स-श्रीलंका लिजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लिजेंड्स-इंग्लैंड लिजेंड्स के बीच अंतिम लीग मैच खेला जाना है। जिसके लिए आयोजकों द्वारा ये संकेत मिल रहे हैं कि इन मैचों में पास फ्री रखा जाएगा। क्योंकि इंडिया लिजेंड्स के मैच इन लीग मैंचों में दर्शकों को देखने को नहीं मिलेगा। बता दें कि यहां रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के दो लीग मुकाबले, दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाने हैं।
शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 27 सितम्बर से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो रहा है। इस टूर्नामेंट में 1 अक्टूबर तक पांच अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जाएंगे। रायपुर शहर से वीरनारायण सिंह स्टेडियम तक दर्शकों को आने-जाने के लिए बस की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
टीम में सचिन तेंदुलकर के अलावा, युवराज सिंह, इरफान पठान, युसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, रजेश पवार और राहुल शर्मा को शामिल किया है।