टिकेश वर्मा, रायपुर | राजधानी रायपुर से सटे भनपुरी बाजार चौक की स्कूल में प्रिंसिपल और बच्चों के बीच विवाद का मामला गरमा रहा है बता दें कि प्रिंसिपल और बच्चों के बीच में फेयरवेल को लेकर विवाद हुआ था बच्चों ने फेयरवेल को लेकर स्कूल में कार्यक्रम रखा था, जिसमे बच्चों ने डीजे बजाने की मांग की, जिस पर प्रिंसिपल को बच्चों की यह बात रास नहीं आई और फेयरवेल के कई कार्यक्रम में प्रीसिपल के तानाशाही रवैया नजर आया, और सारे बच्चों को स्कूल के एक कमरे में बंद कर दिया, वो भी ठूस – ठुसकर, इस दौरान एक बच्चे को चक्कर भी आ गया, बच्चों ने यह बात प्रिंसीपल को बताया, पर प्रिंसिपल ने उल्टा बच्चों को ही चमका दिया, उक्त बातें RJ News को स्कूल के बच्चे और उनके पलकों ने बताया
स्कूली बच्चों ने खोला प्रिंसिपल के खिलाफ मोर्चा
अब प्रिंसिपल के इस अभद्रता पूर्वक रवैया को लेकर स्कूल के बच्चों ने प्रिंसिपल पर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और प्रिंसिपल को जल्द से जल्द हटाने की मांग कर रहे हैं, बता दे की प्रदेश के कई स्कूलों में बच्चों द्वारा फेयरवेल बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है पर ऐसी क्या वजह थी जिसके कारण प्रिंसिपल के द्वारा अभद्रता पूर्वक रवैया देखने को मिला.
प्रिंसिपल का रवैया बेहद खराब, उचित कार्यवाही हो – छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना
अब इस पूरे मामले को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने भी प्रिंसिपल के खिलाफ मोर्चा खोलकर बच्चों का साथ दे रहे हैं और प्रिंसिपल की अभद्रता पूर्वक रवैये को लेकर प्रिंसिपल को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं, क्रांति सेना के सदस्यों ने बताया कि प्रिंसिपल का रवैया कई स्कूलों में भी बेहद खराब रहा है ऐसे प्रिंसिपल कोई स्कूल जैसे मंदिर में रखना उचित नहीं है
कब होगा प्रिंसिपल के खिलाफ कार्यवाही
अब देखना होगा शिक्षा की मंदिर में बच्चों के साथ अभद्रता पूर्वक और तानाशाही रवैया करने वाले प्रिंसिपल पर कब प्रशासन का डंडा चलेगा, और न्याय की गुहार लगा रहे बच्चों को कब न्याय मिलेगा