ओमिक्रोन के चलते यूपी इलेक्शन टालने की स्तिथि को लेकर भुपेश बघेल का बड़ा बयान…….

रायपुर :- ओमिक्रोन के चलते यूपी इलेक्शन टालने की स्तिथि को लेकर भुपेश बघेल का बड़ा बयान चुनाव आयोग की स्तिथि संदीग्ध, भाजपा इतनी घबराई की चुनाव टाल सकती है। जो पीएमओ कहेगा वही चुनाव आयोग करेगा, बंगाल में जब मौते हुई तब क्यो नही टाला चुनाव।
ओमिक्रोन के चलते यूपी चुनाव को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना।
देखिये देशभर के स्वास्थ्य सचिवों की बैठक निर्वाचन आयोग ने किया उसके बारे में मैं नही बता सकता किस विषय पर हुई मैं तो वहाँ मौजूद नहीं था।
एकतरफ पश्चिम बंगाल में लोगो की मौत हो रही थी। और लगातार चुनाव करवा रहे थे। यही नही तो पूरा चुनाव एक ही चरण में करवाने की भी डिमांड की जा रही थी। उसके बाद भी नही माने थे अभी 1 – 2 केसेस ओमिक्रोन के निकल रहे है उसमें इतना घबरा रहे है बीजेपी चुनाव टालने के षड्यंत्र तो नही कर रही है। घबराई हुई तो नही है। सबकी निगाहें निर्वाचन आयोग पर है। वैसे भी अब निर्वाचन आयोग की उतनी विश्वसनीयता अब संदिग्ध हो गई है। ये स्वतंत्र संस्थाएं है उसे प्रधानमंत्री कार्यालय से बुलाया जाए और वो मीटिंग अटेंड करे। तो उसकी स्वतंत्रता पर प्रश्नवाचक चिन्ह तो लगता ही है। फिर वही होंगा जो पीएमओ कहेंगे।
चुनाव नहीं होनेपर तो बहोत सारी बाते होंगी। कबतक टालते है ये भी है। यूपी की सरकार मई तक है कबतक टालेंगे नही टालेंगे।
संत कालीचरण विवाद को लेकर सीएम भुपेश बघेल का बड़ा बयान।
गिरफ्तारी होंगी छोड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
छत्तीसगढ़ में एफआईआर हो चुकी है टीम जायेंगी।
कालीचरण के नए वीडियो पर कहा बहोत साहसी है तो आकर सरेंडर करे क्यो नही करते। बाहर बाहर बयानबाजी करने की बजाय सरेंडर कर वरना छत्तीसगढ़ सरकार जाएंगी।