
राजस्थान (झुंझुनू): राजस्थान के सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा पदभार ग्रहण करते ही मान मर्यादा भूल गए। तमिलनाडु के कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में झुंझुनू पहुंचे मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की चिता पर लगने वाली लकड़ी को पैरों के नीचे रौंदते नजर आए। जिस जगह शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की चिता में मुखाग्नि देने की तैयारी की जा रही थी उसी स्थल पर मंत्री राजेंद्र गुढ़ा चिता की लकड़ी पर जूते लगाते दिखाई दिए। राजेंद्र गुढ़ा झुँझनु के उदयपुर वाटी से विधायक हैं। गौरतलब है कि राजेंद्र गुढ़ा ने आज ही राज्य मंत्री का पदभार किया है।
शहीद की पत्नी ने मुखाग्नि दी
हेलिकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को राजस्थान के झुंझुनू जिले में उनके पैतृक निवास पर लाया गया। हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए झुंझुनू के कुलदीप सिंह राव के अंतिम संस्कार में शनिवार को भारी जन सैलाब उमड़ा। क्षेत्र के लोग शहीद को अंतिम सलाम करने, उनकी शहादत को नमन करने उनके पैतृक गांव घरडाना खुर्द में उमड़ पड़े। अंतिम सफर में उनके साथ हजारों युवा भारत माता के जयकारे लगाते हुए चले। शहीद की पत्नी ने मुखाग्नि दी। वीर शहीद अमर रहे और भारत माता के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा। इससे पहले शहीद कुलदीप सिंह की पार्थिक देह हेलीकॉप्टर के जरिए दिल्ली से झुंझुनूं हवाई पट्टी पर पहुंचा, यहां शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पार्थिक देह के साथ शहीद की बहन और पत्नी भी झुंझुनूं पहुंचीं यहीं पर शहीद की पत्नी को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा गया।