
थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा,ग्राम- कंतेली,हथमुड़ी, हाडाहूली, जुआ रेड कारवाई,कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी की आसपास के गांव में जुआ चल रहा है जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है ,तत्काल थाना प्रभारी श्री राजेश मिश्रा द्वारा आस-पास के गांव में तस्दीक कर रेड कार्रवाई करेने टीम भेजी गई,जुआ खेल रहे हैं 1.ग्राम कंतेली में तीन आरोपी रामायण विश्वकर्मा, . नंद कुमार वर्मा दिलीप वर्मा 52 पत्ती ताश व 1120 रू.जप्त किया गया,2. ग्राम हथमुडी से चार आरोपी- रोहित वर्मा, अशोक वर्मा, वीरेंद्र वर्मा ,टेक सिंह वर्मा,, 52 पत्ती ताश व 2350 रुपए आरोपियों से जप्त किया गया,3.ग्राम- हाड़ा हुली से दो आरोपी- मनोज धोबी, निलेश वर्मा ,52 पत्ती ताश व 2060 रु . जप्त कर , धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कारवाही की गई,उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक इतवारी डेहरे, आरक्षक जितेंद्र वर्मा,संदीप साहू,हेमंत वर्मा शामिल रहे.