छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

रायपुर शहर में है बैनर पोस्टर का वार ,एजाज ढेबर खुद के ऊपर लेकर कहा कि अगर मेरा जन्मदिन होता है ,8-10 दिन पहले फ्लैक्स लगना शुरू हो जाता

रायपुर ब्रेकिंग.. Raipur Mayor Ejaz Dhebar महापौर एजाज ढेबर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा , इंदौर चंडीगढ़ और मोहाली के दौरे पर गया था..आखिर इंदौर क्यों पहले नंबर पर आता है. इंदौर की तीन टाइम की सफाई होती है..वहां की सफाई को मैंने समझा.. हमारी अधिकारिकरियों की टीम भी गया था..वहां 19 जोन है..85 वार्ड हैं..600 कचरा गाड़ी है..23मकैनिस्ज़ शस्टेम की गाड़ी हैं..प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण किया गया..रायपुर में केवल गीला और सूखा कचरा के बारे में पता है..

यह भी पढ़े: Unique Wedding- नई नवेली दुल्हन ने दिया 11वीं की परीक्षा, exam center पहुंचकर पूरी की अधूरी रस्म

Raipur Mayor Ejaz Dhebar जबकि इंदौर में 6 प्रकार के कचरे का कलेक्ट करते हैं…कचरे के निष्पादन वाली जगह का भी हमने निरीक्षण किया.. वहां ठेका प्रथा नहीं है.. निगम स्वयं कार्य करती है..घर से डोर टू डोर निकाला जाता है..वहां के NGO खुद गाड़ी में बैठकर जाते हैं कचरा कलेक्ट करने… सेगरिकेशन में सूखे कचरे के लिए जबरदस्त प्लांट वहां बना हैं..एक यूनिट है जिसमें साढ़े 3 तीन सौ महिलाएं काम करती है…इंदौर में 100 परसेंट कचरों का निष्पादन हो रहा है :

यह भी पढ़े: CM भूपेश बघेल आज सीतापुर विधानसभा के 3 गांवों का करेंगे दौरा, इन अधिकारियो पर गिरेगी गाज

Raipur Mayor Ejaz Dhebar एजाज ढेबर..एक घर में एक ही गाय रखना है.. डेयरी बाहर शहर से बाहर में रखने की अनुमति है..यूजर चार्ज भी बराबर वहां लिया जाता है..फ्लैक्स वार रायपुर शहर में काफी हावी है.. महापौर में खुद के ऊपर लेकर कहा कि अगर मेरी जन्मदिन होती है कि 8-10 दिन पहले फ्लैक्स लगना शुरू हो जाता है..वहां पुलिस से ज्यादा डर निगम से लोगों को रहता है..रायपुर शहर में भी हम कर सकते हैं..रायपुर शहर को नंबर 1 में लाना है..

यह भी पढ़े :चारधाम धाम यात्रा के दौरान अव्यवस्था, भगवान भोलेनाथ के दर्शन से पहले 6 दिन में 16 लोगों की मौत

केंद्र से 40-50 करोड़ रुपये मिल जाये से तो हम भी बहुत बेहतर कर सकते है..
मोहाली दौरे : मोहाली में 800 गार्डन है.. मोहाली की जनसंख्या 2 लाख है..गार्डन में गिरने वाले पत्ते हैं उसे खाद बनाते हैं चंडीगढ़ में..देश में सबसे ज्यादा अगर कहीं गार्डन है तो तो चंडीगढ़ में है..वहां 1800 गार्डन है..ठेका प्रथा मुक्त करने को लेकर रायपुर के सभी पार्षदों से चर्चा की जाएगी..2-3 महीने में बदलाव होगा रायपुर में…

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button