
रायपुर: जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सिविंग मशीन ऑपरेटर व्यवसाय में निःशुल्क आवासीय कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आमंत्रित किए गए है। इच्छुक युवतियों से 10 अगस्त तक आवेदन कर सकती है। इस पद की निर्धारित योग्यता आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक एवं न्यूनतम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण है। इस प्रशिक्षण में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
जिले के इच्छुक युवतियों-महिलाओं को ऑन जॉब ट्रेनिंग एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। यह निःशुल्क आवासीय कौशल प्रशिक्षण लगभग 50 दिन का होगा। इस प्रशिक्षण के लिए संचालक शाही एक्सपोर्ट लिमिटेड नारायणी मंगलभवन रामनगर कोटा या जिला कौशल विकास प्राधिकरण कलेक्टोरेट कक्ष क्रमांक 10 में आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 70001-49893 अथवा 73098-95235 से प्राप्त कर सकते हैं।