
आरंग: टेकारी कुंडा में कल 26 अक्टूबर रात्रि 10 बजे होंगे कविता वासनिक कृत लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुराग धारा राजनांदगांव की प्रस्तुती आर जे न्यूज़ के डायरेक्टर देव यादव ने बताया है कि दीपावली गोवर्धन पूजा मातर भाई दूज के शुभ पावन अवसर पर कविता वासनिक अनुराग धारा की प्रस्तुति होंगे जिसके मुख्यअतिथि आरंग विधानसभा के विधायक कैबिनेट मंत्री माननीय डॉ. शिवकुमार डहरिया नगरीय प्रशासन होंगे.