सामूहिक हनुमान चालीसा का हुआ आयोजन भक्ति गीतों के गायक दिलीप षडंगी ने प्रस्तुति दी…

1 से 3 जून तक रायगढ़ के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में किए जा रहे इस महोत्सव में रामायण के अरण्य काण्ड पर रामायण दलों की प्रतियोगिता प्रतिदिन आयोजित हो रही है। छत्तीसगढ़ के लोक गायक दिलीप षड़ंगी अपनी टीम के साथ महोत्सव में प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। इसके साथ ही साथ प्रतिदिन रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के सुप्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के दूसरे दिन का मंचीय कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे तथा स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।(famous artists perform)
कार्यक्रम में सामूहिक हनुमान चालीसा का आयोजन हुआ। भक्ति गीतों के गायक दिलीप षडंगी ने यह प्रस्तुति दी। उनके साथ और हजारों दर्शक हनुमान जी की आराधना में लीन रहे। कार्यक्रम के आरंभ में विभिन्न राज्यों से और देशों से आए हुए दलों ने मार्च पास्ट किया। इंडोनेशिया और कंबोडिया से आए दलों ने अपने पारंपरिक परिधानों में लोगों का मन मोह लिया। रामनामी संप्रदाय के सदस्यों ने भी मार्च पास्ट किया। उत्तराखंड के दल की विशेषता यह रही कि इसमें अगुवाई रावण ने की। गोवा, कर्नाटक, उड़ीसा, मध्य प्रदेश आदि राज्यों ने भी अपनी प्रस्तुति दी।(famous artists perform)
कार्यक्रम में सामूहिक हनुमान चालीसा का आयोजन हुआ। भक्ति गीतों के गायक दिलीप षडंगी सांस्कृतिक मंत्री अमरजीत भगत ने हमारे रिपोर्टर अखिलेश से बात करते हुए बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता सरकार की तरफ से रायगढ़ में आयोजित किया गया सबका स्वागत सबका निरंजन इस आयोजन के माध्यम से देश और दुनिया में एक मैसेज आएगा छत्तीसगढ़ की संस्कृति और भगवान राम का उसमें संबंध है छत्तीसगढ़ की संस्कृति हाथी कला यहां की विरासत को सजाने का काम सवारने के काम को आगे बढ़ाने का काम मान्य मुख्यमंत्री जी ने भेज दिया है और इस काम को बड़ी तन्मयता के साथ हम पूरी विभाग के साथ कर रहे हैं राम अंतर्यामी है सबके मन में सबके तन में कण कण में बसे हैं और एक भजन आपने सुना होगा ना है अंतर्यामी जगत के स्वामी मैं तुझसे क्या मांगू सब जानता है और उसमें ना उसके नाम से कभी गलत उपयोग या गलत फायदा उठाना चाहेगा तो वह सफल नहीं|(famous artists perform)