छत्तीसगढ़बड़ी खबर

Raipur: शमी और पत्रिका भेंटकर किया थानेदार का अभिनंदन…

रिपोर्टर - नमनश्री वर्मा आरंग

आरंग: शनिवार को नगर के चर्चित सामाजिक संगठन पीपला फाउंडेशन के सदस्यों ने आरंग के नए थानेदार एस एन सिंह का शमी, स्मृति चिन्ह और आरंग के इतिहास पर केंद्रित पत्रिका भेंटकर नगर में नए पदस्थापना होने पर अभिनंदन किया। इस मौके पर थाना प्रभारी एस एन सिंह ने पीपला फाउंडेशन तथा समस्त नगरवासियों की सराहना करते हुए कहा यह नगर अन्य शहरों से बिल्कुल हटकर है। लोगो में दानशीलता, सेवा भाव और अपनेपन का भाव कूट-कूट देखने को मिल रहा है।

आगे उन्होंने बताया पर्यावरण से उन्हें काफी लगाव है। पेड़ पौधे और प्रकृति उन्हें बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने शनिवार को शमी पौधे का उपहार से हर्षित होकर सबको अधिक से अधिक पौधरोपण करने अपील भी किए। साथ ही फांऊडेशन के सदस्यों से अन्य जगहों का अनुभव भी साझा किया। पीपला फाउंडेशन के सदस्यों ने पौधरोपण व अन्य सामाजिक गतिविधियों में शामिल होने आग्रह भी किया। जिसपर उन्होंने सहमति प्रदान किया।इस मौके पर नवकार ज्वेलर्स संचालक समाजसेवी अजय कांकरिया, फांऊडेशन के संयोजक महेन्द्र पटेल, कोषाध्यक्ष कोमल लाखोटी, सक्रिय सदस्य संजय मेश्राम, भागवत जलक्षत्री, रमेश देवांगन ,प्रतीक टोंड्रे, अशोक साहू, तेजराम यादव सहित समस्त थाना स्टाफ की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button