
महासमुंद: महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अछोली से भोरिंग मार्ग पुरी को तरह जर्जर हो चुका है, जिससे नाराज़ स्कूली बच्चों ने चक्का जाम कर दिया सड़क खराब होने की वजह स्कूल आने-जाने भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसे शीघ्र बनवाएं मांग को लेकर स्कूली बच्चों ने चक्का जाम किया क्षेत्र के सक्रिय नेता महासमुंद विधायक प्रत्याशी अशवन्त तुषार साहू ने कहा कि इन दिनों सड़क पर जलभराव है विद्यार्थियों को हर दिन इसमें जूझना पड़ रहा है इससे गणवेश गंदे हो रहे हैं राहगीरों का बुरा हाल है, तब जाकर SDM उमेश साहू ने तत्काल डी.डी बिल्डर को रोड़ रिपेयरिंग करने को कहा और स्कूली बच्चों को जल्द से जल्द पक्की रोड बनाने का आश्वासन दिया