भागवत कथा वाचिका यामिनी साहू को गैर ब्राह्मण एवं महिला होने के कारण भागवत न करने की धमकी देने, जाति सूचक शब्द कहने के विरोध में आज तेलीबांधा तालाब, रायपुर में *पाखंडियों के पुतले को फांसी दी गई* *एवं संदेश दिया गया कि समाजहित व महिलाओं के सम्मान में समाज सदैव तत्पर रहा है और रहेगा, एवम समाज की अस्मिता की रक्षा में हम सदैव अपना योगदान देंगें* ।
साथ ही युवा प्रकोष्ठ द्वारा सरकार से मांग की गई इस विषय को गंभीरता से लें एवं दोषियों पर शीघ्र न्यायसंगत कार्यवाही करें* ।
उक्त अवसर पर पार्षद रोहित साहू गोपेश साहू युवा प्रकोष्ठ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूरजीत साहू रायपुर युवा प्रकोष्ठ जिला संयोजक़ शशिकांत साहू के प्रदेश महामंत्री पवन साहू घनश्याम साहू {गोलू}
जिला महासचिव मुकेश साहू, प्रवीण साहू , एवं सहसंयोजक धीरेंद्र साहू, दिलीप साहू, मुकेश साहू,दिनेश साहू, विक्की साहू, मनीष साहू, आकाश साहू, भीम साहू, प्रदीप साहू, मोहन साहू, पिंटू साहू, यशवीर साहू, नीलकंठ साहू, पिंकू साहू एवं अन्य युवा* *प्रकोष्ठ के साथी गण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।