जन्मदिन पर ही उजड़ गया परिवार, पार्टी के दौरान लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 17 लोगों की मौत, जाने पूरा मामला

गाजा पट्टीः जन्मदिन की पार्टी के दौरान एक अपार्टमेंट में आग लगने की घटना में मरने वालों में एक ही परिवार के 17 सदस्य शामिल हैं। एक रिश्तेदार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हमास के नियंत्रण वाले गाजा में अधिकारियों ने बताया है कि जाबालिया शरणार्थी शिविर में तीन मंजिला एक आवासीय इमारत में आग लगने की वजह वहां रखी गैसोलीन बताई जा रही है। (fierce fire broke out during the party)
उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि गैसोलीन में आग कैसे लगी। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या 21 बताई है। उन्होंने बताया कि आग से इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल नष्ट हो गई।उन्होंने बताया कि यह अर्पाटमेंट अबू राया परिवार का है।
परिवार के प्रवक्ता मोहम्मद अबू राया ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि एक बच्चे की जन्मदिन पार्टी के लिए परिवार के लोग एकत्र हुए थे। अबू राया ने बताया कि मारे गए लोगों में अबू रयास की तीन पीढ़ियों से के सदस्य शामिल हैं जिनमें एक दंपती, उनके पांच बेटे, दो पुत्र-वधू और आठ पोते। शेष पीड़ितों की पहचान तत्काल ज्ञात नहीं हो पाई है। (fierce fire broke out during the party)
- सूना मकान फोड़कर 10 लाख की चोरी, पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार…
- छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ईडी गिरफ्तारी के बाद अब EOW ने चैतन्य बघेल को 13 दिन की रिमांड पर लिया, दीपेन चावड़ा और अवधेश यादव की गिरफ्तारी की तैयारी जारी….
- छत्तीसगढ़: GST 2.0 रिफॉर्म से सस्ती होगी बिजली, उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 11 पैसे की राहत…
- Raipur: टायर से ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, धुएं से दहला इलाका…
- कोरबा में देर रात फायरिंग, बस स्टैंड से शूटर गिरफ्तार…