RAIPUR BREAKING होटल में पुलिस की दबिश, भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट सट्टेबाज पार्थ कंसारा सहित 6 गिरफ्तार|
रायपुर भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट सट्टेबाज पार्थ कंसारा सहित 6 गिरफ्तार, इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के मैच के लिए खिला रहे थे सट्टा
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सचिन-सहवाग सहित कई देशों के नामी खिलाड़ी रायपुर पहुंचे हैं। इस प्रतियोगिता में आज इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच मुकाबला होना है। क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के साथ ही यहां क्रिकेट के सट्टेबाज भी एक्टिव हो गए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि पुलिस ने इंडिया के सबसे बड़े बुकी पार्थ कंसारा सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में तेलबांधा पुलिस ने कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने इंडिया के सबसे बड़े बुकी पार्थ कंसारा और 6 अन्य क्रिकेट सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सट्टेबाज इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच आज होने वाले मुकाबले के लिए सट्टा खिलवा रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन, ऑनलाइन सट्टे की कई ID और मैचों के एडवांस टिकट बरामद किए हैं। बताया यह भी जा रहा है कि पार्थ कंसारा और अन्य सट्टेबाज पिछले तीन चार दिनों से तेलीबांधा इलाके के निजी होटल में रुके हुए थे।