छत्तीसगढ़बड़ी खबर

Raipur: रक्तदान शिविर का आयोजन प्रगतिशील यादव महासंघ द्वारा किया गया…

रायपुर: मेकाहारा मॉडल ब्लड बैंक के ओपीडी बिल्डिंग प्रथम तल टेली मेडिसीन हॉल में छ.ग. प्रगतिशील यादव महासंघ द्वारा 14 जून को रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्त दान का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया। यह रक्त ग्रामीण बैंक के लिए संरक्षित किया जाएगा। ताकि जरूरतमंदों को समय-समय पर जब भी रक्त की जरूरत पड़ेगी तो इकट्ठा हुए रक्त में से उन्हें दिया जाएगा।

डॉक्टर यदु सर से खास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि 2001 से यादव महा संघ का गठन हुआ है। इसमें 300 सक्रिय कार्यकर्ता है। समाज में ऐसे काम के लिए काम करने के लिए अग्रणी रहते हैं और आगे भी ऐसे ही काम करते रहेंगे ऐसी योजनाएं हमारे बीच में है रक्तदान महादान माना जाता है रक्तदान के द्वारा किसी को जीवन दिया जाता है उन्होंने बताया कि जीवन के तीन उद्देश्य मुख्य होते हैं जन्म लेने के साथ ही जियो और जीने दो, क्रिया करो और क्रियाशील रहो प्रतिक्रिया करो और अपने जैसा संतान पैदा करो तीनों चीज में रक्त सबसे बड़ा सहयोग करता होता है क्योंकि रक्त के द्वारा ही प्राणवायु ऑक्सीजन ही पूरे शरीर में संचालित होती है और क्रिया करने की शक्ति देती है।

पुराने जवाने में बड़े योद्धा वो माने जाते थे जो किसी की जान लेते थे आजकल बड़े योद्धा वह माने जाते हैं जो किसी को जान देते हैं रक्तदान के द्वारा हम दूसरों को जीवन दान देते हैं उन्हें उत्साहित करते हैं कहा कि जब मैं अस्पताल में सर्जन था और ऑपरेशन करता था तब रक्त की जरूरत पड़ती थी तो पढ़कर रक्त का प्रबंध करता था। अपनी बात रखते हुए यादव महासंघ को बहुत-बहुत बधाई दिया। ताकि समाज स्वस्थ रहें और आगे बढ़ते रहें।

रक्त देने से पहले डोनर का चेकअप होता है इसमें विशेष रूप से डॉक्टर अविरल मिश्रा, डॉक्टर पी एल यादव, प्रगतिशील यादव महासंघ के अध्यक्ष सभी पदाधिकारी गण जितेंद्र बहादुर यादव, निरंजन यादव, अशोक यादव, देव यादव, शशिकांत यादव, संजय यादव, हेमंत यादव, श्रीमती किरण यादव, भूमिका यादव, अजय यादव, रविंद्र यादव, सुजीत यादव, कमल यादव, राजेश यादव, सभी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button