
आरंग: आरंग क्षेत्र के कलाकारों ने कलाकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित कर अंचल में कला, संस्कृति व कलाकारों को बढ़ावा देने की पहल को अभिनव बताते हुए आभार व्यक्त किया है। गत दिवस सृजन सोनकर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम निसदा निवासी वरिष्ठ नाचा कलाकार पुरानिक साहू ने सराहना करते हुए कहा पीपला फांऊडेशन सर्वहित को ध्यान में रखते हुए निरंतर जनहितैषी रचनात्मक कार्य कर रहे हैं।
जिनकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। वही स्थानीय कलाकारों को मोरध्वज महोत्सव जैसे बड़े मंचो में स्थान व प्रोत्साहन दिया था। जिससे कलाकारों का मनोबल बढ़ रहा है। साथ ही विस्मृत होती लोक विधाओ को आगे लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कलाकार सम्मेलन व सम्मान समारोह में विलुप्त हो रही ग्वालों का बांस गीत के कलाकारों को आमंत्रित कर अवसर प्रदान किया था।
जिसकी सर्वत्र सराहना हुई। सुप्रसिद्ध कवि मीर अली मीर तो इन ग्वालों के प्रशंसा करते नही थके।वही ग्राम बोडरा निवासी डाक्टर पुरुषोत्तम साहू,लोक कलाकार,गंगा साहू गोविंदा साहू, जिला मानस संघ से अशोक साहू,पोयम शरण साहू, हीरालाल साहू,नाचा संघ से उत्तर साहू, परमानंद साहू, कुलेश्वर मानिकपुरी, पुरानिक साहू, शिवराज धीवर,नाट्य कलाकार गौतम चौबे सहित अंचल के समस्त कलाकारों ने पीपला फाउंडेशन का आभार जताया है।
रिपोर्टर – नमनश्री वर्मा आरंग