
आरंग: सावन सोमवार को नगर के पीपला फाउंडेशन द्वारा पंचमुखी महादेव मंदिर और नकटी तालाब किनारे स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पौधे दान करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। शमी और बेल के सैकड़ों पौधों का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने शमी और बेल पौधे प्राप्त कर पीपला वेलफेयर फाउंडेशन का आभार जताया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे व श्रद्धालुओं ने शमी और बेल पौधे प्राप्त कर श्रद्धापूर्वक अपने-अपने घर ले गए और रोपित किया।
फांऊडेशन से जुड़े समाजसेवियों ने पौधे खरीदने आर्थिक रूप से बढ़ चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। इस मौके पर पीपला फाउंडेशन के संरक्षक अजय कांकरिया,अध्यक्ष दूजेराम धीवर, संयोजक महेन्द्र पटेल सक्रिय सदस्य संजय मेश्राम, अभिमन्यु साहू, रमेश देवांगन, कोमल लाखोटी, प्रतीक टोंड्रे,अशोक साहू , भागवत जलक्षत्री, बसंत साहू की उपस्थिति रही।
रिपोर्टर – नमनश्री वर्मा आरंग