Uncategorized
केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे रायपुर, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डां.रमन सिंह, समेत वरिष्ठ नेताओं ने की आगवानी

रायपुरः केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वायुसेना के विशेष विमान में रायपुर एयरपोर्ट पहुंचें। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डां.रमन सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, संगठन प्रभारी अजय जाम्बाल, सांसद सरोज पांडे, रायपुर सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अन्य नेताओं ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री का स्वागत किया।
रक्षा मंत्री रायपुर से सेना के विशेष हेलिकाप्टर से कांकेर जायेंगे जहां वे विशाल जनसभा को संबोधित करने के साथ ही पद्म श्री अजय मंडावी के निवास जाकर उनसे मुलाकात करेंगे।