
टिकेश वर्मा, रायपुर | वरिष्ठ कार्यालय के माध्यम से एन.सी.आर.बी. नई दिल्ली का सायबर टीप लाईन जांच रिपोर्ट प्राप्त हुआ था जिसमें मोबाइल नंबर 98279-18283 के धारक द्वारा अपने मोबाइल का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया पर बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो/फोटो अपलोड़ किया गया था।
आरोपी का कृत्य धारा 67(बी) आई.टी. एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन रायपुर मंे अपराध क्रमांक 117/2022 धारा 67(बी) आई.टी. एक्ट दर्ज किया गया।
थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम द्वारा प्रकरण में आरोपी वासुदेव थौरानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन को जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी- वासुदेव थौरानी पिता स्व. नंदलाल थौरानी उम्र 64 साल पता न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।