रायपुर: श्री श्री काँवरिया सेवा संघ समिति के प्रभारी विजय आहूजा व दीपक होतवानी के नेतृत्व द्वारा बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए। सावन महीने की शुरुआत के साथ ही भगवान शिव के भक्तों की वार्षिक तीर्थयात्रा, कांवड़ यात्रा शुरू हो जाती है। इस साल कांवड़ यात्रा 4 जुलाई को शुरू होगी और 15 जुलाई को समाप्त होगी।
लाखों भक्त महादेव का आशीर्वाद लेने के लिए उत्तराखंड में हरिद्वार, गौमुख, गंगोत्री, बिहार में सुल्तानगंज, उत्तर प्रदेश में प्रयागराज, अयोध्या और वाराणसी जैसे तीर्थ स्थानों की यात्रा करते हैं और कांवड़ में गंगा जल लेकर लौटते हैं. फिर यह जल भारत भर के 13 ज्योतिर्लिंगों सहित शिव मंदिरों में चढ़ाया जाता है. इस अनुष्ठान को जल अभिषेक के रूप में जाना जाता है.
श्री श्री काँवरिया सेवा समिति से जुड़े सदस्य बाबा तिवारी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी 26 काँवरिया भक्तो का ग्रुप बाबा अमरनाथ यात्रा में जा रहे हैं। इस पूरी बाबा अमरनाथ यात्रा में खाने पीने की और आने जाने की टिकिट व अमरनाथ यात्रा के दौरान जरूरत की सभी चीजो की व्यवस्था विजय होतवानी और पवन पुरुषवानी ने विशेष रूप से जिम्मेदारी संभाली है।