रायपुर: रेड्डी अन्ना एप के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वाले 23 सटोरिये गिरफ्तार हुए है. पुलिस के मुताबिक थाना अभनपुर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 200/23 धारा 365, 511, 34 भादवि. के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी मधुकर सिन्हा पिता नरसिंग सिन्हा उम्र 28 साल निवासी ग्राम सारखी थाना अभनपुर रायपुर से पूछताछ एवं उसके मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके मोबाईल फोन में रेड्डी अन्ना ऑन लाईन सट्टा का लिंक से सट्टा का संचालन करने साथ ही सट्टा के पैसों का लेन-देन का ट्रांजक्शन होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी से सट्टा के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा न्यू राजेन्द्र नगर निवासी करण सिंग घई, डोंगरगढ़ निवासी नवीन अग्रवाल, विशाखापट्टनम के मुखिया राममूर्ति सहित अन्य व्यक्तियों का नाम बताने के साथ ही उडीसा एवं विशाखापट्टनम में बैठकर ऑन लाईन सट्टा का संचालन करना बताया गया।
रायपुर। रेड्डी अन्ना एप के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वाले 23 सटोरिये गिरफ्तार हुए है. पुलिस के मुताबिक थाना अभनपुर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 200/23 धारा 365, 511, 34 भादवि. के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी मधुकर सिन्हा पिता नरसिंग सिन्हा उम्र 28 साल निवासी ग्राम सारखी थाना अभनपुर रायपुर से पूछताछ एवं उसके मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके मोबाईल फोन में रेड्डी अन्ना ऑन लाईन सट्टा का लिंक से सट्टा का संचालन करने साथ ही सट्टा के पैसों का लेन-देन का ट्रांजक्शन होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी से सट्टा के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा न्यू राजेन्द्र नगर निवासी करण सिंग घई, डोंगरगढ़ निवासी नवीन अग्रवाल, विशाखापट्टनम के मुखिया राममूर्ति सहित अन्य व्यक्तियों का नाम बताने के साथ ही उडीसा एवं विशाखापट्टनम में बैठकर ऑन लाईन सट्टा का संचालन करना बताया गया।