
रिपोर्टर जिसान खान सुरजपुर जिले में वितरण किए गए किचन डिवाइस के सामग्री में सामग्री की क्वालिटी ठीक नहीं होने की शिकायत प्रतापपुर निवासी जीशान खान ने ऑनलाइन शिकायत मंत्रालय रायपुर में किया था जिसकी जांच हेतु कलेक्टर सूरजपुर को लेटर फॉरवर्ड किया गया था कलेक्टर सूरजपुर इसकी जांच की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय को सौंपी थी जांचकर्ता अधिकारी ने ना शिकायत करती शिकायतकर्ता का बयान दिया ना ही एक स्कूल में जांच करने खुद गए और शिकायतकर्ता की शिकायत को असत्य कारार दिया और जांच को प्रभावित कर दिया गया उनके द्वारा बताया की सात प्रकार के सामग्री स्कुलो मे दिया गया जबकि स्कूलो। मे केवल दो नग स्टील गंज और कपडा का बना किचन ड्रेस और एक नग सेनेटाईजर ही दिया गया जिले के जिम्मेदार अधिकारी इस प्रकार शासन प्रशासन को कब तक गुमराह करेगे