रायपुर। शहर की समस्या और विकास के मुद्दों पर चर्चा के लिए महापौर एजाज ढेबर ने एमआईसी की बैठक बुलाई है। काउंसिल की बैठक में अधिकारियों के साथ ही एमआईसी सदस्यों के बीच सार्थक चर्चा होगी।
मेयर इन काउंसिल की बैठक में नगर में राजस्व वसूली में तेजी के साथ ही 200 करोड़ से अधिक टैक्स की वसूली के लिए निजी एजेंसी तय करने पर फैसला लिया जाएगा।
बता दें कि नगर निगम का अभी सालाना राजस्व लगभग 115 करोड़ तक पहुंच रहा। जबकि इस काम में जुटे अमले पर निगम सालाना 4 करोड़ 50 लाख रुपए की वेतन बांट रहा है।