छत्तीसगढ़ में बारिश से मिलेगी राहत, रात के तापमान में आएगी गिरावट – रायपुर में हल्की वर्षा के आसार…

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी की प्रक्रिया जारी है. आने वाले दो-तीन दिनों में उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई के लिए परिस्थितियों अनुकूल बनी हुई है. वही दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक गलत चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना जताई गई है. (छत्तीसगढ़ में आज का मौसम अपडेट)
पिछले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा बारिश नानपुर में 4 सेंटीमीटर में दर्ज की गई है. सबसे अधिक अधिकतम तापमान 32.6°C दुर्ग में, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.8°C पेंड्रा रोड में दर्ज किया गया.
कहां कितनी बारिश दर्ज
छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बीते 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक बारिश नानगुर में 4 सेमी रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा अकलतरा और पिपरिया में 3-3 सेमी, जबकि पथरिया, धनोरा, मुंगेली, छुरा, कुमरदा, चारामा, महासमुंद, सरायपाली, कांकेर, नांदघाट, बागबाहरा, कुंडा, भटगांव, सुकमा, बसना, बड़ेराजपुर और मालखरौदा में 2-2 सेमी वर्षा दर्ज की गई. वहीं बिलासपुर, नगरी, पिथौरा, नवागढ़, छुईखदान, देवभोग, सूरजपुर, पल्लारी (पलारी), जांजगीर, लालपुर थाना, नेरहरपुर, सकरी, साल्हेवारा, गंडई, पामगढ़, खैरागढ़, सोनहत, लवन और केल्हारी में 1-1 सेमी बारिश हुई.
रात के तापमान में आएगी गिरावट
मौसम वैज्ञानिक एच.पी. चंद्रा ने बताया कि स्थानीय प्रभाव से प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. उन्होंने कहा कि न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
राजधानी रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
रायपुर में अगले 24 घंटों के दौरान आंशिक मेघमय आसमान रहने और गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा हो सकती है. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.