Rain problem in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। सबसे ज्यादा हालात बस्तर के सुकमा और बीजापुर जिले में खराब हैं। सुकमा में कई गांव डूब गए हैं। यहां बाढ़ के हालात हैं। वहीं प्रदेश की सबसे प्रमुख नदी महानदी का जलस्तर और धमतरी जिले के गंगरेल बांध का जलस्तर बढ़ गया है। कवर्धा से बिलासपुर जाने वाले मार्ग पर बने पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। इसके बावजूद लोग उसे पार करने में लगे हुए हैं। कोरबा में बारिश के चलते RTO दफ्तर के परिसर में पानी भरा हुआ है। हालात यह हैं कि प्रदेश के 30 में से लगभग सभी जिलों में भारी बारिश से लेकर हल्की फुहारें पड़ रही हैं।
read also-पिता बना अपनी ही बेटी का कातिल,गुस्से में आकर अपनी बेटी को डंडे से पीट-पीट कर मार डाला
Rain problem in Chhattisgarh शुक्रवार को प्रदेश के कवर्धा, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर समेत कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई है। कोरबा में देर रात से सुबह तक हुई बारिश के कारण कई नदी नाले उफान पर हैं। गरियाबंद, धमतरी, बालोद भी हल्की बारिश हुई है। मगर यहां पिछले दिनों अच्छी बारिश हुई थी। गरियाबंद के महानदी में शुक्रवार को 7 लोग नदी में बह गए थे। लेकिन उनमें से 5 को पहले बचा लिया गया था। अब शुक्रवार को एक युवक की लाश मिली है। जबकि एक की तलाश जारी है। ये सभी महानदी में मछली पकड़ने गए थे।
read also- राजधानी में महंगा हुआ सरिया, बालू और मौरंग, फिलहाल सीमेंट हुआ सस्ता
मौसम विभाग ने कल भी अधिक बारिश होने की असंका जताई है
Rain problem in Chhattisgarh मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेशभर में अब तक 386.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर में 995.66 मिमी और सबसे कम बारिश बलरामपुर जिले में 126. मिमी बारिश दर्ज की गई है।16 जुलाई के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक 16 जुलाई को प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ अच्छी बारिश हो सकती है। साथ में बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है।
सुकमा जिले की बारिश के कारण हालत खरब है जिले के 7 गाँव पूरी तरह से डूब गए हैं।
Rain problem in Chhattisgarh प्रदेश में बारिश की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी सुकमा और बीजापुर जिले में हो रही है। सुकमा में तो 7 गांव पूरी तरह से डूब गए हैं, यहां शबरी नदी उफान पर है। सुकमा के ही कोंटा में 5 वार्ड भी डूब गए हैं। बाढ़ का पानी और इलाकों में भी जा रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने कहा है कि यदि बारिश नहीं रुकी तो और भी कई गांव बाढ़ की चपेट में आ जाएंगे। इन इलाकों में अब तक 100 से ज्यादा परिवारों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों में ले जाया गया है।
कवर्धा में भी बारह का असर देखने को मिला है
Rain problem in Chhattisgarh कवर्धा में भी पिछले दिनों से रुक-रुक अच्छी बारिश हो रही है। बारिश के कारण शुक्रवार को चिल्फी घाटी में घना कोहरा छाया हुआ था। इसके अलावा कवर्धा-बिलासपुर मार्ग पर पंडरिया में बने हरीनाला पुल के ऊपर से पानी बर रहा है। इसके बावजूद लोग उसे पार कर रहे हैं। यही सबसे बड़ी मुसीबत बनी हुई है। बताया जा रहा है कि यहां पानी यदि और बढ़ता है तो कवर्धा-बिलासपुर मार्ग बंद हो जाएगा।