Weatherweather newsWeather Updateछत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

छत्तीसगढ़ में मानसून विदाई की तैयारी: अगले 3 दिन तक बारिश के आसार, कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी…

Weather Update: छत्तीसगढ़ से अगले 2-3 दिन में दक्षिण-पश्चिमी मानसून की विदाई के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई है. वहीं अगले 3 दिन तक दक्षिण और मध्य क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज रायपुर में भी बारिश होने की आशंका जताई है.

पिछले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई. सबसे ज्यादा बारिश दुर्ग जिले के भिलाई में 58.6 मिमी हुई. वहीं सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग में 32.2 डिग्री सेल्सियस रिकोर्ड किया गया.

आज इन इलाकों में अलर्ट जारी
अगले तीन घंटों के लिए कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, गरियाबंद में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है. इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं सुकमा, बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, गरियाबंद, दुर्ग में हलकी वर्षा की संभावना है. इन क्षेत्रों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.

यहां हुई बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, भिलाई में 6 सेमी, तिल्दा-5, माकड़ी-4, दरभा, रायपुर शहर, सूरजपुर, बोदारी-3, बस्तर, भनपुरी, जांजगीर, भैसमा, मगरलोड, पिपरिया, सुहेला, बोड़ला, कवर्धा, सारागांव, तोंगपाल, कोंडागांव, धारशिवा -2 तथा कुछ और स्थानों पर इससे कम वर्षा दर्ज की गई.

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
रायपुर शहर में बादल छाए रहने और वर्षा होने के आसार हैं. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button