प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी जानिए, छत्तीसगढ़ के किन क्षेत्रो में होगी बारिश…
रायगढ़: जिले के नवागढ़ में करंट की चपेट में आने से 3 मवेशियों की मौत हो गई। तेज हवाओं के कारण बिजली का तार गिर गया था। मवेशी तार की चपेट में आ गए। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।बता दें कि मौसम विभाग ने रायपुर समेत 4 संभागों के लिए मध्यम से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं, सरगुजा संभाग में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं। गुरुवार को जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में झमाझम बारिश हुई है। दंतेवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से 7 मवेशियों की मौत हो गई। वहीं, रायगढ़ में गुरुवार शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और 4 दिन बाद फिर तेज बारिश हुई। इसके चलते गर्मी से राहत मिली है। रायपुर समेत कई जिलों में कल बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन मौसम शुष्क ही रहा।