रेलवे ने हर दिन अलग-अलग कारण बताकर यात्री गाड़ियों को कर रहा है रद्द,देखें
बिलासपुर | बिलासपुर, रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत सवारी गाड़ियों के अनियमित संचालन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रेलवे हर दिन अलग-अलग कारण बताकर यात्री गाड़ियों को रद्द कर रही है। इस बीच रेलवे ने रक्षाबंधन से पहले रेल यात्रियों को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, SECR ने लगभग 21 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिसकी वजह से ट्रेनों का परिचालन एक बार फिर प्रभावित हो रहा है।
दरअसल, बिलासपुर-नागपुर सेक्शन में थर्ड लाइन में इलेक्ट्रोनिक और गोंदिया स्टेशन में इंटरलोकिंग का काम किया जाएगा, जिसके चलते 25 और 26 अगस्त को 17 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। वहीं, इटारसी- भोपाल सेक्शन में नॉन इंटरलोकिंग वर्क होना है, पोवारखेड़ा और जुझारपुर रेलवे स्टेशन के बीच फ्लाईओवर को जोड़ने का काम होगा, जिसके चलते 23 से 28 अगस्त तक 4 ट्रेनें को रद्द किया गया है।
1. दिनांक 25 अगस्त, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08703 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी । 2. दिनांक 25 अगस्त, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08704 रायपुर- दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी । 3. दिनांक 25 अगस्त, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी । 4. दिनांक 25 अगस्त, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08708 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
5.दिनांक 25 अगस्त, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी । 6. दिनांक 25 अगस्त, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08718 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 7. दिनांक 25 अगस्त, 2023 को रायपुर से चलने वाली 087