जांजगीर-चाम्पा। बोरवेल में फंसे राहुल को जल्द निकाल लिया जाएगा। इससे पहले मेडिकल टीम स्ट्रेचर को तैयार कर रही है. साथ ही ड्रिलिंग का काम चल रहा है.(Rahul Rescue)
बता दें कि बोर के गहरे गड्ढे में फंसे राहुल को निकालने के लिए अब तक आजमाए गए सारे प्लान फेल होते दिख रहे हैं। जिला प्रशासन और रेस्क्यू टीम ने अब ऐसे में एक युवक को गड्ढे में नीचे उतारने का प्लान बनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि NDRF की टीम का एक जवान बोर के गड्ढे में उतरकर निकालने की कोशिश कर रहा है.
read also-Banfar Recruitment-स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल में निकली भर्ती,लास्ट डेट से पहले कर लें आवेदन
उल्लेखनीय है कि बोर में फंसे राहुल ने पिछले 10 घंटे से कुछ भी नहीं खाया है। बताया जा रहा है कि मासूम राहुल की तबियत लगातार बिगड़ती जा रही है। वहीं गड्ढे में फंसा राहुल पिछले कुछ समय से कोई मूवमेंट भी नहीं कर रहा है। राहुल के एक्टिव नहीं होने को लेकर प्रशासन के अफसरों में चिंता घर करती जा रही है। जिला प्रशासन के सारे प्रयास विफल होने और रेस्क्यू की राह में लगातार आ रहे रोड़ों के चलते घटनास्थल पर हड़कंप की स्थिति निर्मित है.(Rahul Rescue)
read also-छत्तीसगढ़-72 घंटे से बोरवेल में फंसा राहुल अब एक मीटर दूर,स्वास्थ्य को लेकर आया ये बड़ा अपडेट