CG NEWS: सेजेस राजिम में विज्ञान क्लब द्वारा क्विज एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता संपन्न…

राजिम शास. रामबिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विज्ञान-गणित क्लब द्वारा गणित विज्ञान संबंधी क्विज तथा पोस्टर मेकिंग व फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा विद्यार्थियों में विज्ञान तथा गणित की व्यवहारिक शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रत्येक विद्यालय में विज्ञान-गणित क्लब का गठन किया गया है।
इसी तारतम्य में विद्यालय में गठित प्रयागराज विज्ञान गणित क्लब के द्वारा बच्चों में विज्ञान और गणित विषय की ओर रुझान बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन किया जाता रहा है । (Quiz and poster making competition concluded by science club in SEJS Rajim)
READ MORE: रेंट में कमरा लेकर कर रहे थे देह व्यापार, 3 युवतियों समेत 5 गिरफ्तार
इसी परिप्रेक्ष्य में क्लब प्रभारी व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ के मार्गदर्शन में क्विज, पोस्टर मेकिंग और फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता चार राउंड में की गई जिसमें विज्ञान, गणित और समसामयिक से संबंधित प्रश्न पूछे गये। साइंस मैथमेटिकल फैन्सी ड्रेस में नन्हें विद्यार्थियों ने दुगुने जोश से भाग लिया वही पोस्टर मेकिंग में बच्चों के द्वारा विषय संबंधी प्रकरणों को चार्ट व थर्माकोल से बने पोस्टर के द्वारा प्रदर्शित किया गया।
प्राचार्य संजय एक्का द्वारा प्रतिभागी छात्रों के पोस्टर का अवलोकन करते हुए विज्ञान के प्रति अभिरुचि बढ़ाने और वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। निर्णायक के रूप में एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा ने प्रतिभागी छात्रों को विषयी ज्ञान को व्यवहारिक जीवन में अपनाने बात कही। निर्णायक व्याख्याता कमल सोनकर द्वारा गणित विषय से संबंधित प्रश्न पूछे गये व उचित जानकारी प्रदान की गयी। निर्णायक गण में मुख्य रूप से व्याख्याता साक्षी जपे , मोनिका मालवीय, नेहा सिंह, योगिता देवांगन, पुनेश्वर साहू का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन सहा. शिक्षिका नीता यादव ने किया। क्विज प्रतियोगिता में शिक्षक जितेंद्र साहू , पुणेन्द्र बाघमार , उपासना भगत, पिंकी तारक की विशेष सहभागिता रही। (Quiz and poster making competition concluded by science club in SEJS Rajim)
READ MORE: कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव को मिला हाई कोर्ट से नोटिस
प्राइमरी लेवल फैन्सी ड्रेस में साक्षी देवांगन प्रथम, रीदा वारसी द्वितीय व पूर्वी साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में ब्लू हाउस टीम मौली ठाकुर, निखिल पवार, अर्पित सिन्हा , मयंक साहू विजयी रहें।
पोस्टर मेकिंग में कक्षा सातवीं के कमलनयन साहू प्रथम, नीरज सोनकर एवं देवप्रिया साहू ने द्वितीय स्थान तथा मो. साजिद राईन और मयंक साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में प्राचार्य हिन्दी बी. एल. वर्मा , उपप्राचार्य बी.एल. ध्रुव, वरिष्ठ व्याख्याता आर. के यादव, एम. के चंदन, एम. एल. सेन , विक्रम सिंह ठाकुर, प्रधानपाठक ए.जी गोस्वामी, संकुल समन्वयक सुभाष शर्मा, संतोष सूर्यवंशी, गोपाल देवांगन, व्यायाम शिक्षिका शिखा महाड़िक ,एन एल साहू , पी एल ठाकुर, एन आर साहू, राकेश साहू, वि. सहा. शि. अंजू प्रेम मार्कण्डे ,अंगेश गेंग्ले, कैलाश साहू, व्याख्याता नारायण साहू , प्रणिती चंद्राकर, कंचन चंद्राकर , दीपक कुमार, जमील अहमद उपस्थित रहें।
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी