CG BREAKING: वकील ने छोटी बच्ची के सामने पत्नी और सास को उतारा मौत के घाट

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से हत्या की बड़ी वारदात सामने आई है। यहां एक वकील ने अपनी 5 साल की बच्ची के सामने ही अपनी पत्नी और सास को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी वकील बच्ची को लेकर थाने पहुंचा और अपने आप को सरेंडर कर दिया। ( put to death)
जानकारी के अनुसार यह मामला रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र है। आरोपी वकील सौरभ उपाध्याय अपनी सास के साथ रह रही पत्नी मनीषा से मिलने गया था, यहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ और गु्स्से में आकर वकील ने पास में पड़ी लोहे की राड से पत्नी पर वार करना शुरू कर दिया। इस बीच बीच-बचाव करने आई सास को भी वकील ने मौत के घाट उतार दिया।
मां के साथ रहने लगी थी पत्नी
बताया जा रहा है कि वकील की शादी करीब सात साल पहले हुई थी। एक साल तक पति-पत्नी में कोई विवाद नहीं हुआ लेकिन बीते 6 साल से दोनों के बीच कहा-सुनी होती रहती थी। वकील की पत्नी अपनी मां के पास जाकर रहने लगी थी। छह साल की बच्ची भी मां के साथ नानी के यहां रह रही थी। गुरुवार दोपहर के समय किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ गया और गुस्से वकील ने अपनी पत्नी और सास को मौत के घाट उतार दिया। ( put to death)
READ ALSO-CG BREAKING: सुंदरानी का पावर हुआ कम, पार्टी के खिलाफ काम करने वाले 5
थाने पहुंचकर बोला- सरेंडर करना है
पत्नी और सास की हत्या कर कर आरोपी वकील पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस से कहा कि मैने अपनी पत्नी और सास को मार दिया है। सरेंडर करने आया हूं। यह सुनते ही पुलिस वकील के घर पहुंची तो देखा कि यहां दोनो की लाशें पड़ी हुई थीं। मामले में फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की है। बताया गया कि आरपी ने तब तक वार करता रहा जब तक कि दोनो की जान नहीं निकल गई। मामले में पुलिस का कहा है कि मामला पंजीबद्ध किया गया है। अब जांच की जाएगी। बच्ची के लिए उसके मामा को सौंप दिया गया है।
- लोन दिलाने के नाम पर मेडिकल व्यवसायी से 73 लाख की ठगी, पुलिस जांच में जुटी…
- बीजापुर में 1 स्कूटी पर 5 लड़के स्टंट करते पकड़े गए, पुलिस ने लिया एक्शन…
- ED पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना के आरोप, कांग्रेस नेता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत…
- रायपुर में ड्रग्स नेटवर्क सक्रिय, नाबालिग का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच…
- नारायणपुर में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, नक्सलियों का डंप बरामद, विस्फोटक और हथियार जब्त….