क्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबर

सिम्स अस्पताल में इलाज के बहाने मोबाइल, पर्स चोरी करने वाले आरोपी सरफरोज खान को चोरी के दो मामलो में किया गया गिरफ्तार

प्रार्थी दूजराम ठोसरिया पिता सालिक राम ठोसरिया उम्र 46 वर्ष सा0 ग्राम जलसो नहरीभाठा थाना कोनी जिला बिलासपुर के द्वारा दिनांक 05/11/22 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी पत्नी का स्वास्थ खराब होने से यह उसे ईलाज कराने के लिए दिनांक 04/11/2022 को सिम्स अस्पताल बिलासपुर लाया था और ईलाज हेतु भर्ती कराया था, दिनांक 04/11/2022 की रात्रि लगभग 11ः00 बजे जनरल वार्ड के बरामदे में सो गया था, यह अपने पर्स जिसमें नगदी रकम 12000 रूपये तथा मेरा एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रईविग लाईसेंस का फोटो कॉपी तथा कुछ अन्य बिल आदि रखा हुआ था को अपने पेन्ट के जेब में रखा हुआ था।

Read More : CG BREAKING : पेट्रोल पंप के पास दर्दनाक सड़क हादसा, एक साथ तीनो दोस्तों की मौत

दिनांक 05/11/22 की सूबह लगभग 05ः30 बजे मेरी नींद खुली तो उसने अपने जेब को देखा तो उसका पर्स मेरे जेब में नहीं था कोई अज्ञात चोर मेरे पर्स को चोरी करके ले गया था आस-पास ढुढने का प्रयास किया कही नहीं मिलने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा इसी प्रकार प्रार्थी शैलेन्द्र कुमार कुर्रे पिता राकेश कुमार कुर्रे उम्र 36 वर्ष साकिन हरदीकला टोली थाना सिरगिट्टी हाल मुकाम रेशमा किराना दुकान के ऊपर मंझावापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी की पत्नी रीतु कुर्रे का डिलीवरी होने से उसे सिम्स अस्पताल में लाकर भर्ती किया था.(Accused of stealing mobile)

कि दिनांक 04/11/2022 को रात्रि 11ः00 बजे के लगभग अस्पताल परिसर में लेबर वार्ड के सामने बरामदे में सो गया था कि दिनांक 05/11/22 की रात्रि के 03ः00 बजे के लगभग मेरी नींद खुली तो देखा प्रार्थी के जेब में रखा मोबाईल रेडमी 6ए जिसका आईएमईआई नम्बर है जिसमें एयरटेल का मोबाईल नम्बर तथा जीयो का मोबाईल नम्बर लगा हुआ था प्रार्थी के जेब में नहीं था.

आसपास तलाश किया नहीं मिला कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के उक्त मोबाईल को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया वर्तमान समय में सिम्स अस्पताल के आसपास हो रही चोरी की घटना को देखते हुए, चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपीसयो का पता तालास कर तत्काल कार्यवाही करने श्रीमान वरी0 पुलिस अधीक्षक महोदया पारूल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, श्री राजेन्द्र जयसवाल व नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली सुश्री पूजा कुमार के कुशल मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी कोतवाली श्री प्रदीप आर्य के नेतृत्व में आरोपी का बारीकी से पता तालाश किया किया गया जिसमें मुखबीर की सूचना पर एक संदेही को रात्री में घेराबंदी कर पकड़ा गया.

Read More : गार्डन में रोमान्स कर रहे थे Couple, तभी अचानक भाई पंहुचा बगीचा…फिर दोनों को उतारा मौत के घाट

जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया जो पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया किन्तु कड़ाई से पूछताछ करने पर सिम्स अस्पताल से एक व्यक्ति का पर्स तथा किसी दुसरे का एक रेडमी का मोबाईल को चोरी करना बताया जो थाना सिटी कोतवाली के ही अपराध क्र0 433/22 धारा 379 भदवि तथा अप0 क्र0 434/22 धारा 379 भादवि से संबंधित होने से आरोपी से जप्त किया जाकर विधिवत कार्यवाही किया गया और आरोपी को न्ययायिक रिमांड पर भेता गया।(Accused of stealing mobile)

विशेष योगदानः- उप निरीक्षक मनीष कांत, उप निरीक्ष रवीन्द्र यादव प्रेम सूर्यवंशी, गोकुल जांगड़े, कमलेश सूर्यवंशी, सैय्यद नुरूल कादीर ,रवि चौधरी

ख़बरें और भी…

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button