बलौदाबाजार: संडी पंचायत में जनदर्शन में सिर्फ अधिकारी,कर्मचारी, ग्राम पंचायत के लोगो नही था जनदर्शन का पता
public darshan is bein: एक तरफ जिले में कलेक्टर के द्वारा जनदर्शन चलाया जा रहा है,जिसमें पूरे क्षेत्रवासियों और जिले भर को जानकारी रहता है।
इसी क्रम में बात कर रहे हैं पलारी ब्लाक के उप-तहसील संडी का।जहा आज 29 सितंबर को संडी में जनदर्शन चौपाल लगाया गया था जिसमें सिर्फ अधिकारी कर्मचारी ही देखने को मिला।साथ ही लोगों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार लोगों ने बताया है कि आज संडी में जनदर्शन की किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाई थी,
public darshan is bein: अचानक हम लोगों को दोपहर को पता चला कि यहां पर जनदर्शन लगा हुआ है, जबकि हम सब यहीं ग्राम का निवासी है। साथ ही हम लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या के बारे में भी चर्चा करने को नहीं मिला l वहीं मिडिया वालों को भी जन चौपाल कार्यक्रम का जानकारी नहीं दिया गया था। जिससे मिडिया वाले भी नाराजगी जाहिर की।तो वही डिप्टी कलेक्टर से बात करने पर बताया कि हमारे तरफ से शार्ट आदेश जारी किया गया था कि संडी में आज जनदर्शन लगेगा और लोग आए भी है।
public darshan is bein: एक तरफ लोगों का कहना है कि जनदर्शन की कोई जानकारी नहीं थी तो वही अधिकारी कर्मचारी बोल रहे हैं कि हम लोगों को पूरी तरह से जानकारी मिली थी कि आज जनदर्शन लगेगाइसी क्रम में बोहारडीह मैं चल रहे 16 सालों से सीलिंग जमीन मामले में डिप्टी कलेक्टर से जानकारी मांगने पर बताया कि,इस मामले की मुझे जानकारी नहीं है मैं इसको दिखवाकर बताता हूं,और मामले को देखकर इस पर जल्द ही निराकरण किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता मुख्यकार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत पलारी रोहीत कुमार नायक, तहसीलदार राममुरती दिवान, नायब तहसीलदार चित्ररेखा चंद्रवंशी,मयंक अग्रवाल डाक्टर एफ आर निराला एवं कई विभाग के अधिकारी कर्मचारी नदारत रहे।