
घटना बखरूपारा नारायणपुर का है। दिनांक 15:11:2021 को रात्रि में प्रार्थी योगेश सिंह अपने दुकान को बंद कर सोया था कि रात्रि करीबन डेढ़ बजे आवाज आने पर उठकर देखा तो गागरू, विक्की देवार, कुक्कु कमाण्डों, कोंदा सभी निवासी बखरूपारा बाजारलाडी के द्वारा इसके दुकान के अंदर में घुसकर गार्डन पाईप, तगाडी, नायलोन रस्सी और दराज के अंदर पर्स में रखे नगदी रकम 10,000 रू० को चोरी कर लिया है कि रिपोर्ट पर धारा 457, 380, 34 ता.हि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक, श्री गिरिजा शंकर जायसवाल व अति. पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चंद्राकर के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नारायणपुर श्री अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में नारायणपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये आरोपी गागरू, विक्की देवार, कुक्कु कमाण्डों, कोदा घेराबंदी करते हुये पकड़े और जाहिरा निगरानी में लेकर पूछताछ करने पर अपराध कारित करना कबूल किये। चोरी हुये माल मसरूका के संबंध में पूछताछ करने पर गार्डन पाईप, तगाडी, नायलोन रस्सी को बाजारलाड़ी से बरामद किया गया है एवं 10,000 रू0 में से 2800 रू० को बरामद किया गया है एवं शेष 7200 रू० को आरोपियों के द्वारा खाने पीने में खर्च किये हैं। आरोपियों को दिनांक 17. 11.2021 गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है।
प्रकरण के आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज बंजारे, उपनिरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू, सउनि० नारायण सिंह पोया, छविराम नरेटी एवं अन्य स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही है।