SEXUTTAR PRADESHउत्तर प्रदेशक्राइमछत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

SEX RACKET: होटल में चल रहा था देह व्यापार, सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने मारा रेड…

गाजियाबाद: शक्तिखंड स्थित होटल में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस टीम ने छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने मौके से युवकों को गिरफ्तार किया. महिलाओं कोे डरा-धमकाकर होटल संचालक देह व्यापार करा रहा था. कार्रवाई के दौरान होटल मालिक छत के रास्ते भाग गया.

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि डायल 112 हेल्पलाइन के जरिए सूचना मिली कि शक्तिखंड स्थित होटल में महिलाओं से देह व्यापार कराया जा रहा है. एसीपी इंदिरापुरम के नेतृव में पुलिस टीम ने रात छापा मारा. छापे के दौरान पुलिस टीम ने लक्ष्य, अविनाश, राहुल कुमार और गौरव यादव को गिरफ्तार कर लिया. चारों आरोपी कमरों में महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले और कुछ ऐसी ही चीजें भी मिली हैं, जिन्हें जब्त किया गया है. होटल संचालक आनंद कुमार छत के रास्ते फरार हो गया.

डासना की मसूर विहार कॉलोनी में रहने वाले सुहैल का कहना है कि 31 की रात करीब साढ़े नौ बजे वह सैलून पर बाल कटवाने और दाढ़ी बनवाने के लिए गए थे. इसी दौरान वहां असलम, उम्र उर्फ मुन्ना, फरियाद उर्फ टन्नी और अफरीदी उर्फ शमशाद आए और उनके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी. विरोध करने पर आरोपियों ने उस्तरे और चाकू से उन पर हमला कर दिया. हमला में उनके सिर से खून बहने लगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button