कबीर प्राकट्य दिवस पर शोभायात्रा निकाली गई
रायपुर- महान संत, समाज सुधारक, विचारक, कवि कबीर दास के प्राकट्य दिवस पर राजधानी रायपुर के रामनगर में मानिकपुरी समाज द्वारा कबीर प्राकट्य दिवस मनाया गया। मानिकपुरी समाज की महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा कबीर साहेब की शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा रामनगर से बढ़ाई पारा होते हुए कबीर कुटी, कबीर चौक सिविल लाइन में पहुँच कर पूजा अर्चना किया गया। (procession taken out)
प्रारंभ होकर शहरभर कबीर दास जी के दोहा का गायन करते हुए मानिकपुरी समाज के लोगों ने महान संत को याद किया। मानिकपुरी समाज के द्वारा किए गए कबीर प्राकट्य दिवस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय, और मानिकपुरी पनिका के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश मानिकपुरी, महासचिव प्रकाश दास मानिकपुरी, प्रवक्ता मनोज दास मानिकपुरी, जयदास मानिकपुरी, मुक्तेश मानिकपुरी, मनोज मानिकपुरी, मनहरण दास मानिकपुरी का मानिकपुरी समाज द्वारा श्रीफल एवं पुष्प माला से स्वागत किया गया। अतिथियों ने कहा कि कबीर दास जी एक महान संत, समाज सुधारक, चिंतक एवं कवि थे।
अपनी कविता, दोहा में कबीर दास जी ने समाज में व्याप्त कुरीतियों, आडंबर एवं पाखंड पर प्रहार करते हुए लोगों को सत्य रास्ते पर चलते हुए नशा मुक्त, सादगी पूर्ण जीवन जीने की नसीहत दी। जो आज भी प्रासंगिक है। राग, ईर्ष्या, द्वेष को त्याग कर भाईचारा के साथ जीवन जीने में ही मानव समाज का कल्याण है। वहीं इस कार्यक्रम में मानिकपुरी पनिका समाज के सैकड़ों महिला, पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे। आयोजन समिति द्वारा सभी को फल एवं मिष्ठान वितरण किया गया। संचालन मनोज दास मानिकपुरी एवं आभार प्रदर्शन प्रकाश दास मानिकपुरी ने किया। (procession taken out)