खरोरा में आसामाजिक तत्वों का जुलूस, बढ़ते अपराध रोक…
खरोरा: में गुरुवार बाजार में चाकू बाजी के मामले पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तीन आरोपियों को पकड़ लिया वहीं कुछ लोग फरार बताए जा रहे हैं बताया जा रहा है, आसामाजिक तत्व के कुछ लोग नया बस स्टैंड के पास गुरुवारी बाजार में लड़की से छेड़छाड़ कर रहे थे जिस पर लडकी के भाई ने आपत्ति की और देखते ही देखते मामला चाकू बाजी में तब्दील हो गया।
युवक को पिटते देख कुछ नागरिकों ने विरोध किया जिसमें महिलाएं भी शामिल थी अपराधियों ने उन पर भी हमला कर दिया और युवक को घायल कर फरार हो गए जिसकी शिकायत थाने में की गई मौके पर पुलिस ने पहुंचकर अपराधियों का हुलिया लिया और नाकाबंदी कर तीन लोगों को पकड़ लिया बताया जा रहा है हमले में शामिल तीन अन्य लोग फरार हैं जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
बढ़ते अपराध और आसामाजिक तत्वों को सबक सिखाने पुलिस ने निकाला अपराधियों का जुलूस
खरोरा पुलिस ने शुक्रवार को पकड़े गए तीनों अपराधियों का जुलूस नगर में निकला और यह संदेश दिया गया कि इस तरह से कानून तोड़ने वाले,दादागिरी करने वाले आसामाजिक तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
खरोरा नगर में तहसील क्षेत्र के लगभग 70 गांव के लोग अपनी जरूरत के लिए आश्रित है ऐसे में खुलेआम गुरुवार बाजार में गुंडागर्दी का यह मामला खरोरा तहसील क्षेत्र में दहशत का पर्याय बन गया था ऐसी घटनाओं पर सक्रियता से लगाम लगाने का भरोसा दिलाते हुए खरोरा थाना प्रभारी के के कुशवाहा ने कहा की इस तरह के मामलों पर पुलिस सख्त है लगातार कार्यवाही हो रही है और कभी ऐसे मामले ना हो इसलिए अपराधियों का जुलूस नगर में निकालकर यह संदेश दिया गया कि अपराधी चाहे कोई भी हो उन्हें बख्सा नहीं जाएगा।