
देश मे सम्पन्न हुए पांच विधानसभा चुनाव में चार राज्यों में भाजपा की जीत व पंजाब में भाजपा के प्रदर्शन पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इस समस्त राज्यों के भाजपा के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन एवं जनता का आभार व्यक्त करते हुए भाजयूमो प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता दीपिकाशोरी ने कहा कि यह रामराज्य की शुरुवात है सुशासन व विकास की जीत है जनता ने पांच राज्यों में चार पर भाजपा को जिस प्रकार अपना समर्थन दिया है उससे यह साफ हो चुका है अब जनता
जातिवाद से ऊपर उठ कर देश के विकास की ओर देख रहा है
पांच राज्यों की कुल 690 सीट में कांग्रेस ने 10 प्रतिशत सीटें भी नहीं जीत पाई जिससे सब जान चुके है कि जनता ने इन्हें नकार दिया है व जिस प्रकार एक वर्ष से प्रियंका गांधी ने अपना डेरा लखनऊ में डाल रखा था तो कांग्रेसियों ने कहा कि प्रियंका यूपी में पार्टी में जान फूंकने आई हैऔर यह स्तिथि आई की पूरी पार्टी ही फूंक दी जनता ने अब पूरी तरह उनके परिवार को नकार दिया है व प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने जनता से सिर्फ विकास को देखकर मतदान करने की अपील की थी उसे जनता ने सुना व स्वीकार किया यह आज का
आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ की जनता नरेंद्र मोदी के बातों पर चलकर विकास के आधार पर भाजपा की सरकार चुनेगी व भूपेश सरकार की कुशासन से छत्तीसगढ़ को मुक्त करवायेगी, इन राज्यो के नतीजे से कांग्रेस मुक्त भारत की ओर बढ़ रहा है देश आने वाले दिनों पूरी तरह हमारा देश कांग्रेस मुक्त होगा।