
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2022 में कुल 3,75,694 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए इनमें से 3,63,301 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जिनमें से 1,71,539 बालक तथा 1,91,762 बालिकाएं सम्मिलित हुई जिनमें से 3,63,007 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए।

घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की प्रतिशत 78.4 तथा बालकों का प्रतिशत 69.07 है। सम्मिलित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,32,047 हैं। जिसमें द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,18,130 प्रतिशत हैं। तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 19,270 (5.31) प्रतिशत हैं।

31 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं तो वहीं 15,983 परीक्षार्थियों की पूरक पात्रता है, कुल 294 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गए हैं जिनमें 115 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोके गए हैं तथा 134 परीक्षार्थी का पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किए गए हैं तथा 17 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रखा गया है तो वहीं इसके अतिरिक्त 28 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे।
वही आपको बता दें कि वर्ष 2020 में हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा में कुल 1,84,761 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मानित हुए थे हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट के मुख्य परीक्षा वर्ष 2022 में कुल 2,92,611 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इनमे से 2,87,673 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।
जिनमें से 1,29,213 बालक तथा 1,58,460 बालिकाएं सम्मिलित हुई। कोरोना महामारी के मद्देनजर वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षा में समस्त मान्यता प्राप्त संस्थाओं को परीक्षा केंद्र बनाया गया ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके इस प्रकार प्रदेश में हाईस्कूल परीक्षा में 6740 एवं हायर सेकेंडरी में 4,043 परीक्षा केंद्र 29 समन्वय केंद्र बनाए गए थे।
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार शैक्षणिक गतिविधियों में हाईस्कूल परीक्षा में 1571 एवं हायर सेकेंडरी में 1643 कोली 3,214 छात्रों को बोनस अंग प्रदान किए गए हैं वर्ष 2020 में हाईस्कूल परीक्षा में 1777 तथा हायर सेकेंडरी परीक्षा में 1730 कुल 357 छात्रों को बोनस दिया गया था।
परीक्षा परिणाम की छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट https://www.results.cg.nic.in पर उपलब्ध है ।
मंडल की मुख्य परीक्षा 2022 सुचारू रूप से संपादित करने तथा परीक्षा परिणाम घोषित करने में माननीय मंडल सदस्यों और समस्त जिले के प्रशासनिक अधिकारी तथा समस्त कलेक्टर पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी तथा प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा सचिव स्कूल शिक्षा संचालक समस्त जिला अधिकारी व समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी व समस्त केंद्राध्यक्ष पर्यवेक्षक मूल्यांकन केंद्र अधिकारी तथा मूल्यांकन का महत्व पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।