
रुद्रपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार को) चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड पहुंचे. पीएम मोदी ने रुद्रपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार पर मुहर लग चुकी है. आप सबको देखकर लग रहा है कि आप मुझे सुनने नहीं बल्कि पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण का निमंत्रण देने के लिए आए हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के काम ने ऐसे लोगों का मुंह बंद करा दिया है, जो कहते थे कि दूर-सुदूर इलाकों में वैक्सीन पहुंच ही नहीं सकती है. ये वही लोग हैं जिन्होंने टीकाकरण अभियान के दौरान भारत की वैक्सीन को लगातार बदनाम किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अफवाह फैलाने वाले नहीं चाहते थे कि वैक्सीन का कवच पाने के बाद रोजगार और उद्योग-धंधे फिर से चल पड़ें. ये साचते थे कि सब कुछ पटरी पर आ जाएगा तो ये मोदी को गाली कैसे देंगे? भारत को बदनाम कैसे करेंगे? लेकिन ये लोग उत्तराखंड का सामर्थ्य भूल जाते हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना के इस काल में डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड में विकास को भी रफ्तार दी है और गरीबों की भी चिंता की है. इतना बड़ा संकट आया लेकिन यहां के तराई क्षेत्र से लेकर, पहाड़ों में बसे लोगों तक, किसी भी गरीब को भूखे नहीं सोने दिया.