CG BREAKING: राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, प्रदेश के इस परिवारों को नवंबर में मिलेगा 150 किलो फ्री राशन!

राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जहां छत्तीसगढ़ के लोंगों को नवंबर के महीने में बंपर चावल मिलने वाला है। नवंबर के महीने में राज्य के बीपीएल BPL परिवार के लोगों 45 किलो से लेकर 135 किलो तक चावल मिलेगा। वहीं जो प्राथमिक राशन कार्ड धारक हैं उन्हें 15 किलो से लेकर 150 किलो तक चावल मिलेगा। इसमें खास बात यह है कि चावल सभी को बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी। (Chhattisgarh bpl free ration)
10 रुपये किलो में लिया था चावल
राज्य में अक्टूबर के महीने तक बीपीएल परिवारों को 1 रुपये और एपीएल वालों को 10 रुपये किलो में चावल खरीदना पड़ा था। आपको बता दें छत्तीसढ़ में लॉकडाउन के दौरान किसी भी एक परिवार को अधिकतम 85 किलो चावल दिया गया था। केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से देशभर के लोगों को दिसंबर तक अतिरिक्त चावल फ्री देने का ऐलान किया गया है।
परिवार के सदस्यों के आधार मिलेगा चावल
केंद्र की तरफ से वितरित होने वाले इस चावल को अक्टूबर से बांटा जाना था। लेकिन किसी कारणवश अक्टूबर में चावल नहीं बांटा जा सका। राज्य सरकार को अब केंद्र के अक्टूबर-नवंबर (दो महीने) के चावल का कोटा एक साथ मिल गया है। ऐसे में केंद्र का अतिरिक्त चावल राशन कार्ड के अनुसार 5 से 50 किलो तक बांटा जाएगा। चावल कितना मिलेगा यह परिवार के सदस्यों के आधार दिया जाएगा। (Chhattisgarh bpl free ration)
READ ALSO-सीएम का बड़ा फैसला, अब घर बैठे मजदूरों को हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपये, जानिए कैसे?
केंद्र की तरफ से दो महीने का चावल
प्राथमिकता कार्ड पर छत्तीसगढ़ सरकार के कोटे से बांटे जाने वाले चावल में राशन कार्ड धारकों को परिवार के सदस्यों के आधार पर 15 से लेकर 150 किलो तक चावल मिलेगा। दरअसल, दो महीने का अतिरिक्त चावल और इस महीने के चावल का एक ही बार में वितरण होने से चावल की मात्रा बढ़ गई है। दिसंबर में भी केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से फ्री में चावल वितरित किया जाएगा।
चावल वितरण में दुकानों पर गड़बड़ी की आशंका
एक साथ बड़ी मात्रा में चावल वितरण होने से कुछ दुकानों पर गड़बड़ी की भी आशंका है। इसको लेकर कुछ दुकानदारों को नोटिस भी जारी किया गया है। इसलिए सरकार की तरफ से लोगों को इसके लिए जागरूक किया जा रहा है कि इस बार कितना चावल बतौर राशन मिलेगा। राशन दुकानदारों से भी कहा गया है कि वे अपनी दुकानों के बाहर सूचना चस्पा कर दें कि किस राशन कार्ड वालों को कितना चावल मिलेगा। साथ ही अपील की गई है कि पूरा चावल लेने के बाद ही अंगूठा लगाएं। (Chhattisgarh bpl free ration)
- Sex Before Marriage: शादी से पहले sex जरूरी — बाबा के विवादित बयान पर स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल की कड़ी प्रतिक्रिया…
- IND vs SA 2nd ODI: रायपुर में सुरक्षा में बड़ी सेंध! विराट कोहली के पास पहुंचा फैन, ड्रिंक्स ब्रेक में मचा हड़कंप – देखें VIDEO…
- राजनांदगांव: 17 वर्षीय छात्रा पर ब्लेड से हमला, जान से मारने की धमकी, आरोपी के खिलाफ BNS की धाराओं में मामला दर्ज…
- IND vs SA रायपुर ODI: स्टेडियम में महंगा पड़ेगा स्नैक्स! बिरयानी 150 और बर्गर 80 रुपए, जानें पूरी रेट लिस्ट…
- Amit Baghel जल्द करेंगे सरेंडर! Underground Interview में बोले– ‘नयायालय पर भरोसा, छत्तीसगढ़ नहीं छोड़ूंगा…






